पटना: Roger Federer Emotional Farewell: रोजर फेडरर (Roger Federer) की आखिरकार टेनिस कोर्ट से अलविदा कह दिया. शुक्रवार को उन्होंने राफेल नडाल के साथ आखिरी मैच खेला. अपने जोड़ीदार राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ डबल्स मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के हार के साथ ही उनका चमकदार करियर भी खत्म हो गया. अपने करियर के आखिरी मैच के बाद रोजर फेडरर अपने आंसू रोक नहीं पाए. वह मैदान पर ही फूट-फूट कर रोते नजर आए. इस इमोशनल कर देने वाले पल में राफेल नडाल भी उनके साथ आंसू बहाते दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले हफ्ते रिटायरमेंट का एलान
बता दें कि रोजर फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते ही टेनिस से रिटायरमेंट का एलान किया था. इंजरी के चलते काफी लंबे समय से वह टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे थे. ऐसे में लेवर कप में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेलने की घोषणा की थी.



फेडरर कोर्ट पर ही रोने लगे
लेवर कप में टीम यूरोप की तरफ से वह मैदान में थे. स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल लेवर कप में उनके जोड़ीदार थे. टीम वर्ल्ड की जोड़ी फ्रांसेस टिफोय-जैक सॉक को इस जोड़ी ने पहले सेट में तो शिकस्त दी लेकिन अगले दो सेट रोमांचक अंदाज में हार गए. इसी के साथ फेडरर-नडाल की जोड़ी के हाथ से ये मैच फिसल गया. हार के बाद फेडरर कोर्ट पर ही रोने लगे.


ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया, कहा-अब हैदराबाद में...


कोहली ने शेयर किया फोटो
भारत के स्टाक बल्लेबाज विराट कोहली ने नडाल और फेडरर की भावुक तस्वीर को शेयर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट किया है. विराट कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा, “क्या किसी ने सोचा था कि प्रतिद्वंदी भी एक-दूसरे के लिए ऐसा महसूस कर सकते हैं. खेल की यही खूबसूरती है. 



खेल की दुनिया से जुड़ी यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत तस्वीर है. जब आपके लिए आपके साथी आंसू बहाते हैं, तो आप जानते हैं कि ईश्वर ने आपको जो  हुनर दिया है, उसके साथ आप कैसे बेहतर कर पाए. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं.”