IND vs AUS: दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया, कहा-अब हैदराबाद में...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1365303

IND vs AUS: दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया, कहा-अब हैदराबाद में...

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में निर्णायक टी20 में देखेगी. भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में निर्णायक टी20 में देखेगी.

भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की. सीरीज का फैसला अब हैदराबाद में आखिरी टी20 मैच में होगा. कोहली ने दूसरे मैच में छह गेंदों में 11 रन बनाये और वह टीम की जीत के बाद काफी प्रसन्न नजर आये. विराट ने भारतीय टीम की तस्वीर घरेलू माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप पर पोस्ट करते हुए कहा , "सीरीज अब बराबर. अब आपको हैदराबाद में देखेंगे."

रोहित ने बल्लेबाजों को सराहा था 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है. प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा ,' मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती. हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.'

उन्होंने कहा ,"जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद ओस पड़ने लगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है. बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की.' आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,"हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये. अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया. रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.'

(इनपुट: भाषा)

Trending news