बक्सर:  बक्सर के चौसा पावर प्लांट पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. इसी कड़ी में पुलिस के साथ झड़प की भी खबर सामने आ रही है. उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी है. किसानों ने पावर प्लांट के मुख्य गेट पर आगजनी की है. जानकारी के अनुसार जमीन मुआवजे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला 


जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस मंगलवार देर में किसानों पर लाठीचार्ज किया था, जिसके विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लांट में घुसकर हंगामा कर दिया था. इसके बाद लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की गाड़ी को आगे के हवाले कर दिया. 


गौरतलब है कि चौसा में एसजेवीएन के पॉवर प्लांट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही कर लिया गया था. इस दौरान किसानों को  2010-11 के अनुसार मुआवजे का भुगतान भी कर दिया था. कंपनी ने 2022 में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की करवाई शुरू की थी, जिसके बाद किसानों ने हाल में वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के मुआवजे की मांग की थी. 


वहीं, कंपनी पुराने दर पर ही मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण कर रही है.इसको लेकर किसान पिछले दो महीने से आन्दोलन कर रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर लाठीचार्ज किया था.