पानी-पतासे की दुकान पर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने छत से फेंका सीमेंट ब्लॉक, हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588897

पानी-पतासे की दुकान पर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने छत से फेंका सीमेंट ब्लॉक, हुई मौत

mp news-इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की मौत सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद लोगों ने पथराव कर दरगाह में तोड़फोड़ कर दी. 

 

पानी-पतासे की दुकान पर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने छत से फेंका सीमेंट ब्लॉक, हुई मौत

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में पड़ोसियाों के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद इलाके में हल्का तनाव भी देखने को मिला. दरअसल, शनिवार शाम बब्बर मरोले का बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फाज से विवाद हो गया. इसी विवाद में युवकों ने छत से उसके उपर सीमेंट ब्लॉक फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गया. 

अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. लिस ने दोनों आरोपियों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

क्या है मामला 
घटना सदर बाजार क्षेत्र की है, जहां पानी पतासे की दुकान के पास बब्बर मरोले किसी महिला से बातचीत कर रहा था. इस दौरान उसका विवाद बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फास उर्फ अल्लू से हो गया. आरोपियों ने बब्बर के सिर पर सीमेंट का ब्लॉक फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल बब्बर को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

हत्या के बाद हंगामा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हत्या की सूचना मिलते ही हिंदू सगंठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया. हल्का पथराव कर वहां स्थित एक दरगाह में तोड़फोड़ भी कर दी. जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया. 

परिजनों ने किया चक्काजाम
हत्यारों को फांसी दिए जाने और उनके घर तोड़े जाने को लेकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव यात्रा में जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने पहले मरीमाता चौराहे पर चक्का जाम किया. इसके बाद शव को लेकर थाने पहुंचे. यहां पर उन्होंने शव को रखकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि बब्बर ढोलक बजाने का काम करता था. परिवार का पालन पोषण वही करता था.

सीसीटीवी आया सामने
बताया जा रहा है कि बब्बर ने शराब के नशे में आंगनबाड़ी महिला से मारपीट की थी. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसके बाद बब्बर ने अपने बेटे को बुलाया था जो हाथ में चाकू लहराता हुआ दिखा. बाद में बिट्टू और उसके साथी अल्फाज से कहासुनी हुई. जिसमें बिट्‌टू ने ऊपर से पत्थर मार दिया और बब्बर की मौत ह गई. 

यह भी पढ़े-सावधान इंडिया देखकर बनाया प्लान, गंगाजल में दिया दुनिया का सबसे खतरनाक जहर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news