जदयू जिलाध्यक्ष चुनाव में हंगामा, खगड़िया और गोपालगंज में चुनाव स्थगित
गोपालगंज में जदयू के जिला अध्यक्ष चुनाव में जमकर हंगामा हुआ. इसके कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया.
गोपालगंज/खगड़िया : गोपालगंज में जदयू के जिला अध्यक्ष चुनाव में जमकर हंगामा हुआ. इसके कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया. इसको लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर 5 लोगों ने अपना नामांकन किया जिसके बाद किसी 1 व्यक्ति पर सहमति नहीं बनने के कारण सांसद आलोक कुमार सुमन, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह की निगरानी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव स्थगित कर माननीय मुख्यमंत्री को सूचित किया जाए.
भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया हंगामे का आरोप
तभी भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आकर वोटिंग कराने की बात करने लगे. जिसके बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया हंगामा. हंगामे के बाद चुनाव को स्थगित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सूचित किया गया है.
जदयू नेत्री की मानें तो हंगामे की वजह तो पार्टी के नेता थे
वहीं जदयू नेत्री निरुपमा सिंह ने जदयू सांसद आलोक सुमन व पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में सांसद या पूर्व मंत्री की क्या जरूरत थी. वह लोग दो मिनट में डिस्टर्ब करके निकल गए जबकि चुनाव एकदम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव चल रहा था.
जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव में हुआ हंगामा, प्रवेक्षक पर चुनाव नहीं कराने का लगाया आरोप, चुनाव स्थगित।
खगड़िया में भी जदयू जिलाध्यक्ष चुनाव में हुआ जमकर हुआ हंगामा
वहीं खगड़िया में रविवार को हुए जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. बताया जाता है कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के समर्थन में सैकड़ों लोग थे वहीं दूसरे प्रत्याशी के कम समर्थक होने के कारण उनलोगो के द्वारा हंगामा किया जाने लगा. जिसके बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष के समर्थक चुनाव कराने की मांग पर डटे रहे. वहीं जिलाध्यक्ष के एक प्रत्याशी और उसके समर्थक ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी विरोध जताया. इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर अमरदीप ने चुनाव को रद्द कर दिया. अब खगड़िया जिलाध्यक्ष का चुनाव राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से होगा.
आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर 3 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिसमें 1 का नामांकन रद्द हो गया था. सुनील कुमार और निवर्तमान जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के बीच सीधा मुकाबला था, लेकिन दोनों प्रत्याशियों में से सुनील कुमार ने चुनाव प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर किया, जिसके बाद हंगामा होने लगा. इधर हंगामे को देख पर्यवेक्षक ने चुनाव स्थगित कर दिया और वहां से निकल गये. इन सब के बीच बबलू मंडल के समर्थक ने पर्यवेक्षक पर चुनाव सही से नहीं कराने का आरोप लगाया और खगड़िया जदयू के एकता को कलंकित करने की बात कही. साथ ही जदयू राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से डॉक्टर अमरदीप पर कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- चिंटू और काजल की जोड़ी मचाएगी हंगामा, 'होते होते प्यार हो गया' का ट्रेलर रिलीज