पटना: गर्मी में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ा फैसला लिया है ताकि वेटिंग लिस्ट की चिंता छोड़ यात्री आराम से सफर कर सकें. रेलवे ने सहरसा और दरभंगा से नई दिल्ली के दो समर स्पेल ट्रेनों के परिचालन का ऐलान किया है. जिसके बाद इन शहरों से दिल्ली जानें वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. दरअसल इस समय बिहार से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते लोगों को जनरल ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल 2024 को दरभंगा स्टेशन से रात 20:30 बजे खुलेगी दरभंगा से खुलते हुए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., हाजीपुर जं., छपरा जं., सीवान जं., देवरिया सदर, गोरखपुर जं., गोंडा जं., ऐशबाग जं., कानपुर सेंट्रल, इटावा जं., टूंडला जं. एवं अलीगढ़ जं.  के रास्ते दूसरे दिन रात 20:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस बात की जानकारी रेलवे ने ट्वीट करके दी है.


वहीं गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2024 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07:00 बजे खुलेगी. सहरसा से खुलते हुए अनारक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल मानसी जं., खगड़िया जं., बेगूसराय, बरौनी जं., दलसिंहसराय, समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., हाजीपुर जं., सोनपुर जं., छपरा जं., सीवान जं., देवरिया सदर, गोरखपुर जं., खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं., बाराबंकी जं., ऐशबाग जं., कानपुर सेंट्रल, इटावा जं., टूंडला जं., अलीगढ़ जं. एवं गाजियाबाद जं. रेलवे स्टेशन के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रेवले द्वारा चलाए जा रहे इन दो ट्रेनों से बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का काफी सहुलियत मिलेगी.


ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह को उम्रकैद, अपहरण और हत्या के मामले में 28 साल बाद फैसला