पटना: Sai sudharsan, IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका मन मौह लिया. उनकी तुफानी बल्लेबाजी ने सीएसके के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. सुदर्शन ने तुफानी अंदाज बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में बेहतरीन 96 रनों की पारी खेली. हालांकि सिर्फ 4 रन से वह आईपएल के फाइनल में शतक बनाने से चूक गए. सुदर्शन के इस धमाकेदार पारी के बदौलत ही गुजरात ने सीएसके के खिलाफ फाइनल मैच में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुदर्शन ने बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते ही पहली गेंद से सीएसके के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. अपनी इस विस्फोटक पारी में सुदर्शन 204.26 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 6 शानदार छक्के भी शामिल रहे. सीएसके के कप्तान धोनी की हर चाल सुदर्शन के आगे फिकी रही. धोनी ने अपने जिस गेंदबाज को भी सुदर्शन के सामने लगाया सबकी दम भर पिटाई हुई. सुदर्शन के आगे धोनी के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए.


वहीं सीएसके के गेंदबाजों की अगर बात करें तो तुषार देशपांडे इस टीम के लिए सबसे अधिक महंगे साबित हुए. तुषार ने अपने चार ओवर के कोटे में 56 रन लुटा दिए जिसमें उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुई. इसके अलावा माथिसा पाथिराना ने भी 44 रन खर्च करके गुजरात के दो बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली लेकिन अपने चार ओवर में उन्होंने भी 38 रन खर्च डाले. वहीं दीपक चाहर ने भी चार में 38 रन दिए लेकिन उन्हें भी विकेट नहीं मिला.  


ये भी पढ़ें- 23 सालों के बाद मां गंगा मंदिर में भक्त करेंगे पूजा, दशकों से मिट्टी से दबा था मंदिर