Samsung Galaxy Z Fold 5: सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन के कलर अगले महीने होने वाले लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं. इससे पता चलता है कि जेड फोल्ड 5 तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर्स में आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए कुछ ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर लाएगी. टिपस्टर बुलिगा डेविड क्रिस्टियन के अनुसार, जेड फोल्ड 5 तीन कलर्स क्रीम, डायमंड और फैंटम ब्लैक, तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर्स ब्लू, कोरल और प्लेटिनम में उपलब्ध होगा.


जेड फ्लिप 5 के आठ कलर्स ब्लू, क्रीम, कोरल, डायमंड, ग्रेफाइट, मिस्टी ग्रीन, प्लेटिनम और येलो में आने की उम्मीद है. इसी के साथ ब्लू, प्लेटिनम और येलो वर्जन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव होने की संभावना है. इसके अलावा, टेक दिग्गज के गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का बेस्पोक वर्जन लाने की उम्मीद है.


टिपस्टर ने आगे उल्लेख किया कि गैलेक्सी वॉच 6 तीन कलर्स क्रीम, डायमंड और ग्रेफाइट में उपलब्ध होगी, जबकि वॉच 6 क्लासिक दो कलर्स ब्लैक और प्लेटिनम (या सिल्वर) में आएगी.


यह भी पढ़ें- Navy Recruitment 2023: अग्निवीर एसएसआर-एमआर में बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन


इसी के साथ ही, अपकमिंग गैलेक्सी टैब एस9 के दो कलर्स क्रीम और ग्रेफाइट में आने की उम्मीद है. इस महीने की शुरूआत में, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जुलाई के अंत में दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस पेश करेगी.
इनपुट-आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Government Job 2023: बिहार में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 21 जून है लास्ट डेट, तुरंत करें आवेदन


यह भी पढ़ें- National Pension System: PFRDA कर रहा NPS में बदलाव की तैयारी! कर्मचारियों की मुश्किलें होगी कम