पटना: Bihar News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है.  संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि बिहार निर्वाचन आयोग ने अपनी गरिमा को समाप्त कर सरकारी बाबुओं का दफ्तर बना लिया है. अगर किसी सांसद अथवा विधायक को नगर में 6 महीने पुरानी सड़क का भी उद्घाटन करना है तो जिलाधिकारी हमें नियम समझाते हैं कि बिहार के शहरों में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए कोई कार्य आप नहीं कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग बना सरकारी बाबुओं का दफ्तर


इतना ही नहीं अगर 18 वर्ष से कम के बच्चों का भी कोई कार्यक्रम एक सांसद के रूप में मैं करना चाहता हूं तो आदर्श आचार संहिता की दुहाई देकर हमें रोका जाता है. दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री , सभी विभागों के सचिव खुलेआम पटना शहर में पुरानी नौकरियों को नया बताकर बांटते हैं. गया में नल जल योजना का सार्वजनिक उद्घाटन एवं सभा करते हैं. पर इसको संज्ञान लेने की सुध निर्वाचन आयोग को नहीं है.


ये भी पढ़ें-  केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप, बिहार के सियासी दलों ने दी प्रतिक्रियाएं


मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर


राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि जब सांसद और विधायक कोई भी कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता के तहत शहर में नहीं कर सकते हैं तो किस नियम के तहत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं विभिन्न विभागों के सचिव सार्वजनिक सभा कर पटना में नौकरियां बांट रहे हैं एवं बोधगया में नदी जल योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. क्या यह नगर में लगे आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है. अगर यह आता है तो अभी तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर निर्वाचन आयोग ने क्यों नहीं किया है? और अगर यह नहीं आता है तो किस नियम से सांसद और विधायकों को नगर में किसी भी कार्य पर आदर्श आचार संहिता की बात की जा रही है.