पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बारे में चर्चा जोरों पर है. इस यात्रा को लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को यात्रा के उद्देश्य और विपक्ष की आलोचनाओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा बिहार के विकास के लिए है और यह बिहार की प्रगति और बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा ऐतिहासिक है और यह हर बार बिहार के विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होती रही है. 2005 से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह यात्रा जारी रखी है. एक पुरानी कहावत है कि राजा को रात के अंधेरे में निकलकर देखना चाहिए कि जनता किस हाल में है. नीतीश कुमार की यात्रा भी इसी मकसद से शुरू हो रही है ताकि यह देखा जा सके कि बिहार में विकास कहां तक पहुंचा है और आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए.


संजय झा ने बताया कि यह यात्रा विशेष राज्य पैकेज के इस्तेमाल को लेकर है. उन्होंने कहा कि हमने विशेष राज्य का दर्जा मांगा था, लेकिन वह संभव नहीं हो सका. अब जो विशेष पैकेज मिल रहा है, उसका सही दिशा में और उचित तरीके से इस्तेमाल कैसे हो, यह देखने के लिए यह यात्रा की जा रही है. विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह यात्रा बिहार के लोगों की भलाई के लिए है. जनता मालिक है और वह तय करती है कि किसे भेजना है और किसे नहीं. विपक्ष की बातों को महत्व देने से पहले यह देखना चाहिए कि वे खुद 20 साल से 'अलविदा' हो चुके हैं और इस बार भी उनकी कोई संभावना नहीं है.


संजय झा ने नीतीश कुमार की यात्रा के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की यात्राओं का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि वह जनता के बीच जाकर उनके फीडबैक को सुन सकें. न्याय यात्रा, समृद्धि यात्रा और अन्य यात्रा कार्यक्रमों के माध्यम से वह जनता के बीच गए हैं. उनका मकसद यह होता है कि वह धरातल पर हो रहे कामों का जायजा लें और यह जानें कि क्या सुधार किया जा सकता है.


जदयू को वोट न देने वालों के संदर्भ में पूर्व में दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने जो पहले कहा था, उसमें थोड़ा संशोधन करना चाहता हूं. मैंने कहा था कि जो लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं और सोचते हैं कि उन्होंने बिहार के लिए अच्छा काम किया है, तो मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि 2025 में एक बार नीतीश कुमार को वोट दे दें. उस समय आपकी आत्मा भी गवाही देगी कि आपने एक बार तो नीतीश कुमार को वोट दिया. तेजस्वी यादव द्वारा बीपीएससी छात्रों के साथ नाइंसाफी के आरोप लगाए जाने पर संजय झा ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ सही काम करने पर है. इस सरकार में जो कुछ भी होगा, वह सही और निष्पक्ष होगा. इस तरह, संजय झा ने नीतीश कुमार की यात्रा को बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विपक्ष की आलोचनाओं का दृढ़ता से जवाब दिया.


इनपुट -आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  आधी रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी, जदयू ने कहा- भविष्य से न खेलें, वरना..