बिहार में पुल और रेल इंजन के बाद अब स्कूल चोरी हो गया, CM नीतीश के गृहजिले में हुआ ये कारनामा
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले से ग्रामीणों ने स्कूल से भवन सामग्री गायब होने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अनदेखी के कारण आए दिन स्कूल की भवन सामग्री चोरी हो रही है. इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
पटना : बख्तियारपुर दियारा के रूपस महाजी गांव में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि सुंदरी देवी उच्च विद्यालय के पुराने स्कूल भवन को चोरी कर लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह काम स्कूल के प्रभारी और जेई-बीईओ की मिलीभगत से किया गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक पुराने स्कूल भवन को बिना किसी सूचना या अनुमति के एक सप्ताह के भीतर गायब कर दिया गया. उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर भवन को हटाना था, तो स्कूल प्रभारी की ट्रेनिंग पर जाने के समय ऐसा क्यों किया गया? यह पूरी घटना जेई और बीईओ के घोटाले में शामिल होने का संकेत देती है. साथ ही इस स्कूल में दियारा के चार पंचायतों के करीब 1300 बच्चे पढ़ते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल भवन के अलावा वहां से जेनरेटर, स्कूल संचय निधि फंड, खेल-कूद की सामग्री, आलमारी और कंप्यूटर भी गायब हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है.
साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी लोग इस चोरी में शामिल हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि स्कूल भवन का चोरी होना सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है और इससे यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार और लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है.
इनपुट- चंदन राय
ये भी पढ़िए- Today Horoscope 2024: इन 4 राशियों के बहुत ही शुभ है आज का दिन, भगवान कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद