Sharad Yadav Death News: शरद यादव के निधन पर भीगी सियासत की पलकें, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. 75 वर्ष का आयु में उन्होंने गुरुवार को फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली. शरद यादव की सियासत में एंट्री छात्र राजनीति से हुई थी. वह मध्य प्रदेशहोशंगाबाद के बंदाई गांव में किसान परिवार में जन्मे थे.
पटनाः Sharad Yadav Death News: जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. 75 वर्ष का आयु में उन्होंने गुरुवार को फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली. शरद यादव की सियासत में एंट्री छात्र राजनीति से हुई थी. वह मध्य प्रदेशहोशंगाबाद के बंदाई गांव में किसान परिवार में जन्मे थे. संभवत: शरद यादव पहले ऐसे राजनेता रहे हैं जो तीन राज्यों से लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वह बिहार की मधेपुरा सीट से सांसद रहे थे. उनके निधन की खबर सामने आते ही सियासत में गम का माहौल छा गया. राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की और निधन पर शोक जताते हुए इसे राजनीति की अपूरणीय क्षति बताया है.
पीएम मोदी ने पूर्व जदयू अध्यक्ष के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया 'श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.'
राजद प्रमुख लालू यादव ने सिंगापुर से ही शरद यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने वीडियो ट्वीट किया है. कहा कि ''अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ. आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में''
वहीं जाप नेता, पप्पू यादव ने ट्वीट किया कि 'देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं. राजनीति में मतांतर भले रहा लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सुभाषिणी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने दुख कि इस घड़ी में परिवार के साथ होने की बात कही. उन्होंने ट्वीट किया 'समाजवाद की प्रबल आवाज़ आज शांत ज़रूर हुई है पर प्रेरणा बनकर हमारी स्मृतियों में सदा कौंधती रहेगी. आदरणीय #शरद_यादव जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ' मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ. कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ.
माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.