Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना `जनी जा नोकरिया करे ए जान` हुआ रिलीज, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन और MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज का नाम आज हर किसी के जुबान पर है. शिल्पी राज के सभी गाने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल होते हैं.
पटना:Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन और MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज का नाम आज हर किसी के जुबान पर है. शिल्पी राज के सभी गाने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल होते हैं. ऐसे में भोजपुरी के दर्शकों को उनके गानों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है.
'जनी जा नोकरिया करे ए जान' हुआ वायरल
ऐसे में शिल्पी राज फैंस के लिए एक खुशी की खबर है. ट्रेंडिंग स्टार शिल्पी राज की आवाज में जीएमजे -ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी द्वारा एक गाना रिलीज किया गया है. जिसने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है. इस गाने के बोल 'जनी जा नोकरिया करे ए जान' (Jani Ja Nokariya Kare Ae Jan) हैं. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एवं बोल्ड एक्ट्रेस रानी नजर आ रही हैं. फैंस को शिल्पी राज का ये गाना खूब पसंद आ रहा है. रिलीज होने के चंद घंटे के अंदर ही इस गाने को 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के वीडियो में रानी और एक्टर के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
'जनी जा नोकरिया करे ए जान' फैंस को आया पसंद
शिल्पी राज ने इस गाने 'जनी जा नोकरिया करे ए जान' (Jani Ja Nokariya Kare Ae Jan) को अभिषेक यादव के साथ मिलकर गाया है. शिल्पी राज के इस गाने के बोल अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं, इसके संगीतकार जय गुरदेवा हैं. इसके निर्देशक पवन पाल हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 36 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. बता दें कि शिल्पी राज का पिछला 'जनी जा नोकरिया करे ए जान' के वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू को हुआ 'Red ओढ़निया वाली' से प्यार, वायरल हुआ वीडियो