रांचीः झारखंड के सिंदरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां से विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे विवेक महतो ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि उन्होंने ये कीटनाशक पीकर ये कदम उठाया. विवेक महतो 29 साल के थे और दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. वहीं खुद सिंदरी विधायक लंबे समय से बीमार हैं और हैदराबाद के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं पर भी बारीकी से जांच कर रही है. विवेक अवसाद से पीड़ित बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
सिल्ली पुलिस थाने के प्रभारी आकाशदीप ने इस बारे में जानकारी दी. उनके बताए मुताबि, विवेक महतो ने रविवार की सुबह कीटनाशक पी लिया था. हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें मुरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची के दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सोमवार को विवेक महतो की मौत हो गयी.


सोमवार सुबह हुआ निधन
पुलिस की ओर से बताया गया कि विवेक (29 वर्षीय) दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. वह कुछ दिन पहले ही रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित सिल्ली लौटे थे और यहां अपने एक दोस्त के साथ रह रहे थे. पुलिस ने उनके अवसदा के शिकार होने की आशंका जताई है. इसके अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. को भी देखकर जांच कर रही है. जिस अस्पताल में विवेक की मौत हुई, वहां के एक डॉक्टर ने कहा कि उसने कीटनाशक पी ली थी. उसे रविवार की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर सोमवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली.