सीवान में लेन-देन के विवाद में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, आरोपी दोस्त गिरफ्तार
घायल युवक अपराधिक छवि का बताया जा रहा है, जो की एक मर्डर केस का अप्राथमिक अभियुक्त है. वहीं घायल दोस्त का इलाज कराने पहुंचे एक अपराधिक शख्स को पुलिस ने अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
पटना : सीवान में आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी है. जिससे राहुल सिंह उर्फ बादशाह नामक युवक के पेट में गोली लग गई है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कल लिया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि घायल युवक अपराधिक छवि का बताया जा रहा है, जो की एक मर्डर केस का अप्राथमिक अभियुक्त है. वहीं घायल दोस्त का इलाज कराने पहुंचे एक अपराधिक शख्स को पुलिस ने अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया है. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप की हैं. घायल युवक राहुल सिंह ऊर्फ बादशाह दरौदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा के अगलू सिंह का पुत्र है. बताया जा रहा है कि राहुल सिंह किसी काम के सिलसिले में राजेंद्र चौक पर खड़ा था. तभी हथियार से लैस होकर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने लेन-देन के विवाद को लेकर राहुल सिंह पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.
युवक की कमर में लगी गोली
बता दें कि गोली राहुल सिंह के कमर में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है. वहीं घायल दोस्त का इलाज कराने पहुंचे एक अपराधिक शख्स को पुलिस ने अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया है. महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की घायल राहुल सिंह उर्फ बादशाह एक मर्डर केस का अप्राथमिक अभियुक्त है. आपसी लेनदेन में उसके दोस्तों द्वारा गोली मारी गई है. वहीं सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि घायल युवक अपराधिक छवि का हैं. जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है सीवान में आपसी लेन देन के विवाद में एक दोस्त ने अपनी ही दोस्त को गोली मार दी. घटना की शिकायत मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी दोस्त को पकड़ लिया गया है. पुलिस आगे ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- तेजस्वी बोले- सीबीआई के जरिए परिवार को टारगेट बना रही भाजपा