Vande Bharat Express: पटना-राजगीर के बीच चल गई स्पेशल ट्रेन, वंदे भारत की स्लीपर रैक आते ही पटना-दिल्ली रूट पर शुरू होगी सेवा
Vande Bharat Express: दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने कहा, लोकल पैसेंजर के लिए यह बहुत अच्छी शुरुवात की गई है. इस ट्रेन से यात्रियों को काफी फायदा होगा. किराया को लेकर उन्होंने कहा कि जो एक एक्सप्रेस ट्रेन का किराया है, वही इसका भी किराया होगा.
Vande Bharat Express: पटना और राजगीर के बीच आज मंगलवार से पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो गई है. यह ट्रेन रोजाना पटना से सुबह 9.20 बजे चलकर 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 3.10 बजे राजगीर से चलकर शाम 6.20 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ सांसद रविशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर स्पेशल आज यानी 3 अक्टूबर से प्रतिदिन पटना से 09.20 बजे चलकर 09.28 बजे राजेन्द्रनगर, 09.36 बजे गुलजारबाग, 09.43 बजे पटना सिटी, 09.55 बजे फतुहा, 10.05 बजे खुसरुपुर, 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर, 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11.27 बजे नालन्दा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन राजगीर से 15.10 चलकर 15.30 बजे नालन्दा, 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.05 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.46 बजे करौटा, 16.55 बजे खुसरुपुर, 17.11 बजे फतुहा, 17.23 बजे पटना सिटी, 17.31 बजे गुलजारबाग एवं 17.40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जं पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी का असली मतलब क्या होता है? क्यों पूरी दुनिया में है लोकप्रिय, यहां जानिए
दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने कहा, लोकल पैसेंजर के लिए यह बहुत अच्छी शुरुवात की गई है. इस ट्रेन से यात्रियों को काफी फायदा होगा. किराया को लेकर उन्होंने कहा कि जो एक एक्सप्रेस ट्रेन का किराया है, वही इसका भी किराया होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar STET Result 2023: आज खत्म होगा 4 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार, ऐसे करें चेक
पटना-दिल्ली के बीच वंदे भारत जल्द
सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को पटना रांची वंदे भारत के साथ-साथ पटना हावड़ा वंदे भारत की सौगात दी गई है. जिस दिन पटना हावड़ा वंदे भारत की सौगात बिहार को दी गई, उसी दिन मेरी बात रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से हुई थी. उसी दिन मैंने उनसे मांग की थी कि जल्द ही पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत की शुरुआत की जाए. उन्होंने कहा कि जिस दिन वंदे भारत की पहली स्लीपर बोगी आएगी, इसकी शुरुआत सबसे पहले पटना से दिल्ली के बीच की जाएगी.
पटना से प्रकाश सिन्हा की रिपोर्ट