पटना : सुपौल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चकडुमरिया वार्ड नंबर 9 में प्राथमिक विद्यालय चकडुमरिया में मिड डे मील के चावल में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है. छिपकली मिलने की खबर के साथ ही नौनिहाल बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया. वही स्कूल के हेड मास्टर ने एनजीओ के द्वारा खाना सप्लाई में लापरवाही होने की बातें कही है, तो शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों की थाली में निकली छिपकली
दरअसल शुक्रवार को सुपौल सदर प्रखंड के चकडुमरिया पंचायत अंतर्गत चकडुमरिया गांव के वार्ड नंबर 09 स्थित प्राथमिक विद्यालय मे उस समय हंगामा शुरू हो गया. जब एनजीओ के माध्यम से पहुंचायी जा रही है. मध्यान भोजन की चावल और दाल को बच्चे स्कूल में कतार में बिठाकर खाना परोसा जा रहा था. जिस दौरान स्कूल की रसोईयां ने बच्चों की थाली में जैसे ही चावल को डाला तो चावल के साथ मरी हुई छिपकली थाली में निकल आई. बच्चों ने थाली में छिपकली देखकर हंगामा शुरू कर दिया. जैसे ही खबर अभिभावकों तक पहुंची तो वो भी दौड़कर स्कूल पहुंच गए.


स्कूल परिसर में अभिभावकों ने किया हंगामा
स्कूल के हेडमास्टर श्याम कुमार ने बताया कि स्कूल में मिड डे मील का भोजन एनजीओ के माध्यम से बनाया जाता है. प्रत्येक दिन की तरह आज शुक्रवार को एनजीओ के स्टाफ के द्वारा जब भोजन लाया गया. बच्चों को खाना परोसने के दौरान चावल में छिपकली निकली. खाने में छिपकली निकलने के बाद से मिड डे मील का भोजन आज बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एनजीओ के माध्यम से ही छिपकली खाना बनाने के दौरान ही गिरी होने की अंदेशा जाहिर की. दूसरी तरफ स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चों के जान से खिलवाड़ हो रहा है. आज बड़ी घटना होते-होते बच गई. ऐसे में अभिभावकों के द्वारा स्कूल में ही भोजन पकाने की मांग की गई. वहीं स्थानीय जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर ने शिक्षा विभाग से एनजीओ के द्वारा खाना बनाने अनिमियता और एनजीओ के लापरवाही को लेकर जांच की मांग की है. वही इस बाबत शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट- मोहन प्रकाश


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं दिल्ली में, दोनों प्रदेशों की और बड़ी खबरें पढ़ें यहां