T20 World Cup 2022: Bharat Army ने लॉन्च किया टीम इंडिया के लिए ऑफिशियल एंथम, वीडियो वायरल
T20 World Cup 2022, Bharat Army: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के की शूरुआत हो गई है. भारतीय टीम अपने विश्व कप जीतने के सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने वाली.
पटना: T20 World Cup 2022, Bharat Army: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के की शूरुआत हो गई है. भारतीय टीम अपने विश्व कप जीतने के सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने वाली. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सफर की शुरुआत के पहले टीम इंडिया की नंबर वन ग्लोबल सपोर्टर ग्रुप भारत आर्मी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपना ऑफिशियल एंथम लॉन्च कर दिया है. भारत आर्मी का यह ऑफिशियल एंथम लॉन्च के बाद से ही बड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसा है भारत आर्मी का ऑफिशियल एंथम
भारतीय टीम की नंबर वन ग्लोबर सपोर्टर ग्रुप भारत आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चीयर करने के लिए अपना ऑफिशियल एंथम I N D I A- INDIA! See You Soon लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही ये एंथम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को यह एंथम काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि भारत आर्मी भारतीय टीम की ऑफिशियल सपोर्टर ग्रुप है. भारतीय टीम को यह ग्रुप दुनिया के हर कोने में चीयर करती है और टीम का हौसला बढ़ाती है.
Our anthem for the T20 World Cup in Australia! I N D I A - INDIA! See you soon @BCCI and best of luck from your Bharat Army!
23 अक्टूबर को पाकिस्तान से महामुकाबला
बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबला से करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. इस मुकाबले को लेकर लोगों में कितना क्रेज है इसका अंदाजा आप इसी बात से ही लगा सकते हैं कि इस मैच के टिकट्स को बितने में सिर्फ 10 मिनट लगे थे. वहीं भारत-पाक के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में 90 हजार से अधिक दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है. बता दें कि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी.
ये भी पढ़ें- बुमराह की चोट को लेकर रोहित शर्मा बोले-वर्ल्ड कप जरूरी लेकिन उनका करियर...