पटना: टीआरई 3 के तहत शिक्षक बहाली में 'वन कैंडिडेट वन रिजल्ट' की मांग को लेकर पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाईं. बीपीएससी कार्यालय के बाहर जब शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन कैंडिडेट वन रिजल्ट का शिक्षकों ने किया आग्रह
जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने 'वन कैंडिडेट वन रिजल्ट' का आग्रह किया है. उनका कहना है कि पहले और दूसरे चरण में मल्टीपल रिजल्ट जारी किए गए थे, जिससे हजारों पद खाली रह गए थे. इसलिए, वे चाहते हैं कि तीसरे चरण की बहाली में ऐसा न हो और सभी अभ्यर्थियों के रिजल्ट एक ही बार में जारी किए जाएं.


शिक्षक कर रहे ये मांग
इसके अलावा सड़क पर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में भी इसी तरह की समस्याएं होंगी. वे चाहते हैं कि इस बार प्रक्रिया पारदर्शी और एकरूप हो, ताकि सभी योग्य उम्मीदवारों को उनकी सही जगह मिल सके. इस मुद्दे को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से उनकी मांगों को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.


इनपुट- जी बिहार झारखंड


ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए विशेष खास है सावन का चौथा सोमवार, जानें अपना राशिफल