पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर आज बिहार आए. वो आज और कल (12 और 13 मई) को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बिहार की राजधानी पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोड शो करें या एयर शो, जनता को नहीं पड़ेगा कोई फर्क
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं, लेकिन वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे. बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ.


मोदी के पास आगे के लिए क्या है मास्टर प्लान- तेजस्वी
उन्होंने आगे कहा कि नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है. उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है. वह बताएं कि बीते दस सालों में कौन सा कारखाना लगा, कितना निवेश आया, महंगाई क्यों नहीं खत्म हुई, बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका. उनके पास इसको लेकर क्या मास्टर प्लान है.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़िए- Bihar GK Quiz: बिहार राज्य कब बना और कितने राज्यों से मिलती है इसकी सीमा, इसका राजकीय पक्षी और फूल कौन सा है? जानिए 8 रोचक फैक्ट