Patna: तेजस्वी यादव के पत्र को लेकर सियासी बवाल मच गया है. तेजश्वी ने CM नीतीश को पत्र लिखकर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बाहर निकलने की अनुमति मांगी है. लेकिन NDA ने इसे तेजस्वी का नाटक करार दिया है. NDA नेताओ की माने तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार जब धीमी पड़ने लगी है तब तेजस्वी पत्र लिखने का नाटक कर रहे हैं. जब कोरोना संक्रमण चरम पर था तो तेजस्वी गायब थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस मामले को लेकर BJP प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा है कि 'कोरोना के चरम समय मे तेजस्वी गायब रहे. अब जब संक्रमण घटा है तब पत्र लिख अनुमति मांगने का नाटक कर रहे हैं. तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें किसी ने नहीं रोका था. तेजस्वी को सिर्फ अपनी, अपने परिवार की और अपनी संपत्ति की फिक्र है. वे सिर्फ वोट लेते हैं और गायब हो जाते हैं. बाढ़ और चमकी जैसे मामलों में भी गायब हो गए थे.'


दूसरी ओर JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी तेजस्वी के पत्र को नाटक बताया है. अभिषेक झा ने कहा है कि 'आपदा के समय गायब रहने वाले तेजस्वी ऐसे बहाने बना रहे हैं जैसे कोई नहीं पढ़नेवाला बच्चा बनाता है. गायब रहने के मसले पर फजीहत थू-थू होने के बाद तेजस्वी यादव वर्चुअल प्रकट हुए हैं और चिठी लिखने का नाटक कर रहे हैं. इतिहास गवाह है बुरे वक्त में तेजस्वी कभी जनता के साथ नही रहे.'


ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने नीतीश से कोरोना पीड़ितों के लिए मांगी मदद की अनुमति, कहा-उम्मीद है इस बार आप देंगे जवाब


इधर, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी यादव के पत्र का समर्थन किया है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि 'जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में जाने और सरकारी सहायता की मॉनिटरिंग की छूट मिलनी चाहिए. हॉस्पिटल के हालात क्या हैं, वेंटिलेटर काम कर रहा है या नहीं, मरीज और उनके परिजन के खाने-पीने की क्या व्यवस्था है, ईलाज सही हो रहा है या नहीं इन तमाम चीजों की मॉनिटरिंग जनप्रतिनिधियों द्वारा जरूरी है.'


प्रेमचंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि 'रूलिंग पार्टी के नेता तेजस्वी यादव पर गायब होने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन मैं पूछता हूं सरकार के मंत्री कहां गायब हैं? जिन्हें जिलों का प्रभार दिया गया है. ऐसे में विपक्ष की कुछ जिम्मेवारी बनती है.'