Poem:भारतीय सभ्यता हजारों साल पुरानी है. यहां पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, नदी-झरने आदि चीजों की भी पूजा की जाती रही है. एक जमाना था जब गाय को मां दर्जा दिया जाता था और उनकी पूजा होती थी. घर में जब गाय का बछड़ा जन्म लेता था तो उत्सव मनाया जाता था. लेकिन बदलते दौर में यह सारी बातें धुंधली पड़ती जा रही हैं. अब गायों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भारतीय समाज और सभ्यता को आईना दिखाने के लिए ये कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कविता कुछ इस प्रकार है-


गाय  हमारी COW बन गई!


शर्म-हया अब WOW बन गई!!


 


काढ़ा हमारा CHAI बन गया!


छोरा बेचारा GUY बन गया!!


 


योग हमारा YOGA बन गया!


घर का जोगी JOGA बन गया!!


 


भोजन 100 रुपये PLATE बन गया!


हमारा भारत GREAT बन गया!!


 


घर की दीवारें WALL बन गईं! 


दुकानें SHOPING MALL बन गईं!!


 


गली मोहल्ला WARD बन गया! 


ऊपरवाला LORD बन गया!!  


 


माँ हमारी MOM बन गई! 


छोरियाँ ITEM BOMB बन गईं!!


 


तुलसी की जगह मनी प्लांट ने ले ली!


चाची की जगह आंटी ने ले ली!!


 


पिता जी डेड हो गए!  


भाई तो अब ब्रो हो गए!!


 


बेचारी बेहन भी अब सिस हो गई!


दादी की लोरी टांय-टांय फिस्स हो गई!!


 


टीवी के सास-बहू में भी अब साँप-नेवले का रिश्ता है!


पता नहीं एकता कपूर औरत है या फरिश्ता है!!


 


जीती जागती माँ बच्चों के लिए ममी हो गई!


रोटी अब अच्छी कैसे लगे, मैगी जो अब यम्मी हो गई!!


 


गाय का आशियाना अब शहरों की सड़कों पर बचा है!


विदेशी कुत्तों ने लोगों के कंधों पर बैठकर इतिहास रचा है!!


 


बहुत दुखी हूँ, ये सब देखकर दिल टूट रहा है!


हमारे द्वारा ही हमारी भारतीय सभ्यता का साथ छूट रहा है!!


ये भी पढ़ें- ट्रैफिक जाम की नो टेंशन! पटना मेट्रो में बैठिए और एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़िए


ये भी पढ़ें- Gold Rate in Bihar: दिवाली से पहले धड़ाम गिरे बिहार में सोने के भाव, देखें ताजा रेट


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!