Gold-Silver Price Down, 5th September 2024: सोना खरीदने की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दिवाली से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की कीमतें सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.
Trending Photos
पटना: Gold-Silver Price Down, 5th September 2024: अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए बेहद अच्छा मौका ये हो सकता है. दिवाली से पहले ही सोने के भाव धड़ाम से नीचे गिर गए है. दिवाली से पहले ही सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है.
सोना खरीदना किसे पसंद नहीं होता, बल्कि भारत में सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. हर किसी व्यक्ति को सोना पहनना काफी पसंद होता है. दिवाली से पहले ही सोने के भाव में गिरावट आने से बिहार के लोगों में खुशी देखी जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में आज कैरेट सोने की कीमत 6 हजार 674 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 7 हजार 281 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है. वहीं चांदी 85 रुपये प्रति ग्राम और 85 हजार प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Fitkari Ke Upay: अगर आप भी चाहते है हमेशा पैसों से भरा रहे पर्स, तो अभी कर लें ये एक काम, टिकने लगेगा पैसा
बता दें कि आमतौर पर 24 कैरेट के गोल्ड को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि 24 कैरेट सोने के जेवरात नहीं बनते है. क्योंकि 24 कैरेट का सोना काफी मुलायम होता है. यदि आपको जेवर बनवाने हो तो आप उसके लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल कीजिए.
जानें 22 कैरेट का सोना किस भाव बिक रहा
आज 1 ग्राम सोना 6 हजार 674 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है.
आज 8 ग्राम सोना 53 हजार 392 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है.
आज 10 ग्राम सोना 66 हजार 740 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है.
आज 100 ग्राम सोना 6 लाख 67 हजार 400 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है.
बीते 50 दिन में सबसे सस्ता सोना आज
जानकारी के अनुसार, सोने के भाव में बीते 50 दिनों से काफी गिरावट देखने को मिल रही है. दिवाली से पहले सोने की भाव में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली तक सोने के भाव एक बार फिर आसमान छू लेंगे. इसलिए सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका अभी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!