पटना : हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पुजारी पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत अन्य राज्यों में भी इस तरह का कदम वहां की सरकारों को उठाना चाहिए, ताकि पुजारी पुरोहितों का सम्मान मिले. हरियाणा में पुजारी पुरोहित की मिनिमम वेज निर्धारित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि संस्कार है : अश्विनी चौबे
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उक्त घोषणा करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में की है. इस महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मणों के सामाजिक व आर्थिक उन्नति के दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. हरियाणा सरकार की तरह बिहार समेत अन्य राज्यों को भी इस तरह प्रयास करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण सभी का हित सोचता है. सभी का कल्याण चाहता है. सभी सुख की कामना करता है. ब्राह्मण जाति नहीं संस्कार है. ब्राह्मण नेचर कल्चर और फ्यूचर की रक्षा करता है,


ब्राह्मण जब-जब जागता है तो आगे बढ़ता है देश
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देता हूं कि आपने जो भागीरथी प्रयास किया है, आज 36 बिरादरी को आप पर गर्व है. हरियाणा एक-हरियाणवी एक का जो नारा दिया है, वह एक मिसाल बना है. केंद्रीय मंत्री चौबे ने अपने संबोधन आगे कहा कि यह केवल हरियाणा की सभा नहीं है, यह पूरे देश की सभा है. यहां की गूंज पूरे देश मे सुनाई देगी. उन्होंने ब्राह्मणों से अपील की, कि अपनी शक्ति को पहचानिए अपने सामर्थ्य को जगाइए, ब्राह्मण जब-जब जागता है देश आगे बढ़ता है.


विश्व गुरु की भूमिका की ओर अग्रसर है भारत
बता दें कि भगवान परशुराम के लिए केंद्र व हरियाणा राज्य की सरकार ने जो कार्य किया है वह अभूतपूर्व है. केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड का काम चल रहा है. इसी साल देश के लोकप्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की कांस्य प्रतिमा का शिलान्यास किया. आज भारत विश्व गुरु की भूमिका की ओर अग्रसर है. पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. ब्राह्मण समाज आस्था की भी स्थापना करता है और व्यवस्था की भी स्थापना करता है.


इनपुट- स्वप्निल सोनल


ये भी पढ़िए- हजारीबाग बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, समाहरणालय में संचालित है कई सरकारी दफ्तर