शराब मामले में मुआवजे की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
बेगूसराय में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पठान फिल्म के विरोध को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ मुद्दा बनाया जा रहा है, जो गलत है. वहीं, पाकिस्तान विदेश मंत्री के द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया है.
Begusari: बेगूसराय में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पठान फिल्म के विरोध को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ मुद्दा बनाया जा रहा है, जो गलत है. वहीं, पाकिस्तान विदेश मंत्री के द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने इसके साथ ही जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा की मांग को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला है।
बनाया जा रहा है मुद्दा
पठान मूवी को लेकर उठे सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह बिल्कुल गलत विरोध है. कोई भी कलर कोई भी यूज कर सकता है. कलर पर कोई कॉपीराइट नहीं होता है. हम लोग भी कपड़ा पहनते हैं कभी भगवा रंग हो जाता है कभी नीला हो जाता है. कोई भी रंग हो जाता है. भगवा के जगह अगर दूसरा कलर पहनकर नायिका एक्ट करती तो उसका विरोध नहीं करते इसलिए हमको लगता है कि ये सिर्फ मुद्दा बनाने के लिए विरोध करते हैं. इस विरोध का कोई मतलब नहीं है.
पाक विदेश मंत्री पर साधा निशाना
पाक विदेश मंत्री के द्वारा पीएम पर की गई आपत्तिजनक कॉमेंट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की बात किसी व्यक्ति के लिए क्षम्य नहीं है, चाहे भारत का व्यक्ति हो या भारत के बाहर का. प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री होते हैं और कोई आम आदमी भी हो इस तरह का बात करना बिल्कुल गलत है. पाकिस्तान के एक जिम्मेदार पद पर बैठा अगर ऐसी बातें बोलें तो वहां की सरकार को देखनी चाहिए. यह बिल्कुल गलत है.
मुआवजे को लेकर साधा निशाना
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष बिल्कुल फिजूल की बात कर रहा है. अब कोई व्यक्ति कानून तोड़ेगा, तो सरकार उसे मुआवजा क्यों देगी. उदहारण के लिए कोई व्यक्ति बम बनाने लगे जो कानून रुप से गलत हो, वहां विस्फोट हो जाए और किसी की मौत हो जाए. लेकिन इस तरह की मौत के बाद मुआवजे की मांग करना या कहीं से भी उचित नहीं है। विपक्ष के लोगों को चाहिए कि लोगों को जागरूक करें.
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहां बीजेपी का राज है वहां क्या अपराध नहीं होते हैं? घटना होने भर से सरकार के कामकाज का आकलन नहीं हो सकता है. घटना होने के बाद सरकार किस तरह से काम करती है, स्थानीय प्रशासन किस तरह कार्रवाई करता है, यह महत्वपूर्ण है.