Trending Quiz : राजस्थान के किस जिले में भारत का पहला परमाणु परीक्षण हुआ था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2579656

Trending Quiz : राजस्थान के किस जिले में भारत का पहला परमाणु परीक्षण हुआ था?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

 

In which district of Rajasthan was Indias first nuclear test conducted

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 1 - रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब 2 - दांत ही वो अंग हैं जो जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही चले जाते हैं.

सवाल 3 - भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है?
जवाब 3 - भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है.

सवाल 4 - डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाब 4 - ब्रिटिश काल में इसे हर साल तैयार किया जाता था, इसमें पूरे जिले के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

सवाल 5 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 5 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 6 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 6 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

सवाल 7 -  राजस्थान के किस जिले में भारत का पहला परमाणु परीक्षण हुआ था? 
जवाब 7 -  दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में भारत का पहला  परमाणु परीक्षण किया गया था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news