Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर तक मौसम का हाल.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update 30 and 31 December 20-24: राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर चल रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों की धूजणी छूट रही है. आपको बताते हैं कि राजस्थान में 30 और 31 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान मौसम अपडेट 30 और 31 दिसंबर
मौसम विभाग की माने तो, '' पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के ज्यादातर जिलों में 31 दिसंबर तक कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा कुछ इलाकों में मावट की बारिश होने की भी संभावना है. बारिश होने की वजह से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा सकती है. ''
राजस्थान वेदर अपडेट
राजस्थान में आज अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, पाली के साथ नागौर जिले में घना कोहरा छाया रहा.
राजस्थान मौसम अपडेट
नागौर की बात करें तो मेड़ता रोड क्षेत्र को आज कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया. शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के साथ ही क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप लोगों को परेशान करने लगा है.घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी 50 मीटर की रह गई है.
अमूमन जो सर्दी माउंट आबू में नवंबर के बाद पढ़ना शुरू होती है, वह वर्ष 2024 के अंत में यहां आने वाले सैलानियों को देखने को मिली. वह चारों ओर जमी हुई बर्फ का आनंद सैलानियों ने अपने-अपने अंदाज में महसूस किया.
माउंट आबू मौसम अपडेट
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़का. इसी वजह से रविवार के दिन घास के मैदानी भागों में चारों ओर बर्फ ही बर्फ की सफेद चादर से ढकी दिखाई दी. जमावबिन्दू के नीचे न्यूनतम तापमान पहुंचने का व्यापक असर हिल स्टेशन में सभी ने महसूस किया.अल सुबह घास के मैदान हो या वाहनों के शीशे या फिर मोटरसाइकिल की सीट्स सभी पर बर्फ की सफेद चादर जमती दिखाई दी.