पटना: Valentine Day 2023: प्यार के महीने फरवरी का इंतहार हर प्रेमी जोड़े को बेसब्री से रहता है. अब जब वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है, तो सभी को अब वैलेंटाइन्स डे का इंतज़ार है. प्यार का ये दिन वैसे तो सभी के लिए बना है. लेकिन, कपल्स के लिए ये महीना खास होता है. हालांकि, वैलेंटाइन्स डे सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जो किसी से प्यार करते हैं. आप प्यार अपने परिवार, दोस्तों या फिर किसी के लिए भी अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं. फिर चाहे आप खुद से ही प्यार क्यों न करते हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर वैलेंटाइन्स डे को प्रेमी जोड़ों के लिए खास माना जाता है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है कि सिंगल लोग इसे सेलीब्रेट नहीं कर सकते. अगर आप भी सिंगल हैं, तो निराश न हों इस वैलेंटाइन्स डे को आप उतना ही खास बना सकते हैं, जितना की कोई कपल. ऐसे में आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर सिंगल लोग भी इस दिन को खास बना सकते हैं.


अकेले ट्रिप पर जाएं


ट्रिप पर अकेले जाना शायद सुनने में आपको मजेदार न लगे, लेकिन खुद को पहचानने के लिए ये सबसे बेहतरीन तरकीब है. तो अगर आप भी सिंगल हैं, तो इस वैलेंटाइन डे पर अकेले ट्रिप पर निकल जाएं और जहां जहां आपका मन करे वहां अपनी मर्जी घूमें. क्या पता अस अकेले सफर में ही आपको कोई हमसफर मिल जाए.


रोड ट्रिप प्लान करें


भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अगर आपको ब्रेक नहीं मिल पा रहा है, तो आप एक रोड ट्रिप प्लान कर सकते है. अपने कुछ दोस्तों को लें और खूबसूरत डेस्टीनेशन पर निकल जाएं.


खुद को डेट पर ले जाएं


इस दिन आप खुद को भी डेट पर लेकर जाकर सकते हैं. अपने दिन की शुरुआत आप मनपसंद कैफे पर कॉफी या चाय के साथ करें. फिर दिन में किसी फिल्म का प्लान का भी प्लान कर सकते हैं. रात में अपना पसंदीदा डिनर कर सकते हैं.


घर पर पार्टी करें


इस दिन होने वाली बोरियत से खुद से को बचाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को घर पर बुलाकर पार्टी भी सकते हैं.


पिकनिक पर जाएं


इस दिन आप अपने करीबियों के साथ किसी खूबसूरत स्पॉट पर पिकनिक के लिए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Rishabh Pant ने वापसी की ओर बढ़ाए कदम, करीब 40 दिन बाद अपने पैरों पर खड़े हुए पंत