Indian Railway: बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़, 24 सितंबर से शुरू होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत का परिचालन
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. राज्य की राजधानी पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 24 सितंबर से शुरू हो जाएगा.
हाजीपुर: बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. राज्य की राजधानी पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 24 सितंबर से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना हावड़ा सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि अभी तक ट्रेन की समय सारणी और किराया का निर्धारण नहीं किया गया है. लेकिन पटना और हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों इस ट्रेन के चलने से काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि वो आसानी से इस सफर को तय कर पाएंगे. किराये को लेकर बात करत हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की ओर से किराया और समय सारणी तय कर दी जाएगी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. उन्होंने बताया कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.
यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित होगी. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना हावड़ा वंदे भारत में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 1 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी.
(इनपुट:आईएएनएस)