Patna: नवरात्रि के त्यौहार की चारो तरफ धूम है. इन दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसके साथ ही मां के 9 दिन पूरे होते ही 10वें दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. दशहरा को अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. जिसके बाद से दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. दशहरा के दिन भी आप वास्तु शास्त्र के कई तरीके अपना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दशहरा के दिन अपनाएं ये उपाय


नमक से लगाएं पोछा
वास्तु के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के कई तरीके हैं. इस दिन घर में पोछा लगाते समय पानी में नमक डाल लें. इसके बाद पूरे घर में पोछा लगाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष खत्म हो जाएगा. 


जयंती को रखें तिजोरी या पैसे वाली जगह
दशहरा के दिन नवरात्रि के त्यौहार का समापन होता है. इस दिन विसर्जन किया जाता है. वहीं, नवरात्रि के दिनों में जौ के अंकुर बोए जाते हैं. जिसे जयंती कहा जाता है. विसर्जन से पहले एक लाल कपड़े में जयंत बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे घर में धन का प्रवाह होगा. साथ ही माता का आशीर्वाद बना रहेगा. 


दहन की लकड़ी लाएं घर
दशहरा के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है. दहन के बाद कुछ लकड़ी घर में लाकर रख ले. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. साथ ही सुख और समृद्धि आती है. 


मां लक्ष्मी का करें पाठ
दशहरा वाले दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनका पाठ करें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी. साथ ही घर में बरकत होगी. 


घर में जलाएं चौमुखी दीपक
दशहरा वाले दिन शाम के समय दक्षिण दिशा में चौमुखी दीपक अवश्य जलाएं. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर की सभी परेशानियां और दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी. इससे घर में सुख और संपदा आएगी. साथ ही घर के लोगों का स्वास्थ्य बना रहेगा. 


ये भी पढ़िये: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट