Vastu Tips: घर में लाना चाहते हैं धातु का कछुआ, जानें इसे रखने के सही नियम
जिस घर में कछुआ होता है उस घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है. ऑफिस या फिर दुकान में कछुआ रखने से तरक्की होती है. साथ ही व्यापार में नुकसान की संभावना कम होती है.
Tortoise Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में सुख समृद्धि में सुधार के लिए कई चीजें बताई गई है. वास्तु में धातु के छोटे से कछुए का बहुत महत्व है. बाजारों में कछुआ क्रिस्टल, तांबा और चांदी जैसे धातुओं में मिल जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी भी धातु का कछुआ होना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, जिस घर में कछुआ होता है उस घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है. ऑफिस या फिर दुकान में कछुआ रखने से तरक्की होती है. साथ ही व्यापार में नुकसान की संभावना कम होती है. शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ होने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और जीवन में दिक्कत कम होती हैं. आइये जानते हैं, घर में कछुआ रखने के सही तरीके क्या हैं.
वास्तु शास्त्र में घर में कछुआ रखना बहुत शुभ होता है. घर में कछुआ रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता मिलती है. जिस घर में कछुआ होता है वहां किसी को नजर नहीं लगती है. घर में कछुआ रखने से परिवार के लोगों के बीच सुख और शांति बनी रहती है. इसके अलावा नया व्यापार शुरू करने से पहले ऑफिस या दुकान में चांदी का कछुआ रखना चाहिए. इससे व्यापार में सफलता मिलती है. इसके अलावा घर में कछुआ होने से जीवन में स्थिरता आती है.
इन नियमों के अनुसार रखें कछुआ
घर में धातु का कछुआ रखने के कई नियम होते हैं. जिनका पालन नहीं करने से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. कछुआ ठीक तरीके से नहीं रखने से करियर में तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं. करियर में तरक्की पाने के लिए काले रंग का कछुआ घर में लाकर उत्तर दिशा में रखें. इसके अलावा पूर्णिमा तिथि पर कछुआ लाना शुभ माना जाता है.
वास्तु के अनुसार घर के पिछले हिस्से में कछुआ रखने से सदस्य ऊर्जावान बने रहते हैं. साथ ही उन्हें जीवन में हर काम में सफलता हासिल होती है. वहीं, घर के मेन गेट पर पश्चिम दिशा में कछुआ रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर सुरक्षित बना रहता है. बाजार में क्रिस्टल का भी कछुआ होता है. उसे भी घर में रखने के अलग महत्व होते हैं. क्रिस्टल का कछुआ दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखने से घर के सदस्यों में एकता बनी रहती है. क्रिस्टल कछुआ लिविंग रूम में रखना चाहिए. इससे घर में सुख और शांति बनी रहती है.
ये भी पढ़िये: Chanakya Niti: जीवन में अपनाएं ये 4 चीजें, कभी नहीं होगी धन धान्य की कमी, मिलेगी सफलता