Vegetable Price Hike: बिहार में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई में तड़के की महक हुई कम, देंखें पटना मंडी के भाव
Vegetable Price Hike: बिहार में बारिश का सिलसिला जारी ही है. जिसके चलते मानसून में सब्जियों के दाम बढ़ गए है. पटना की मंडियों में सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. धनिया पत्ता 400 रुपये KG तो कद्दू 530 रुपये पीस बिक रहा है.
पटनाः Vegetable Price Hike: बिहार में मानसून की बारिश के बाद पटना की मंडियों में सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. 15 दिनों के अंदर सब्जी की कीमत दोगुनी हो गई है. भीषण गर्मी के बाद जब बारिश शुरू हुई तो खाने की थाली में सब्जियों के साथ-साथ आलू और प्याज दिखने कम हो गए. आमतौर पर आलू, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां हर थाली में दिखती है. लेकिन पटना के बाजार में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है.
पटना के खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम दोगुना हो गए हैं. आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तोरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन के भाव आसमान छू रहे है. सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा स्वाद ही बिगाड़ दिया है. गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है. पटना के बोरिंग रोड स्थित सब्जी मंडी में परवल- 50 रु केजी, खीरा - 60-70 रु केजी, टमाटर- 40 रु केजी, शिमला मिर्च- 300 रु केजी, गाजर- 80 रु केजी, भिंडी- 40 रु केजी, नेनुआ - 30 रु केजी, कद्दू - 530 रु के पीस, बीन्स - 250 रु केजी, धनिया पत्ता - 400रु केजी, हरी मिर्च - 250 रु केजी, करेला - 50 रु केजी, उजला आलू - 40रु केजी, लाल आलू - 50 रु केजी, प्याज - 60 रुपये केजी, लहसुन 300 रु केजी बिक रहे है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: भगवान के साथ हेराफेरी? सहरसा के मां उग्रतारा मंदिर में 50 लाख के जेवरात का गबन
महंगाई से ग्राहक परेशान
सब्जियों की कीमत में हुई वृद्धि से उपभोक्ताओं की थाली पर असर पड़ा है. जो लोग सब्जी किलो में खरीदते थे अब पांव में खरीदने लगे हैं. सुरेन्द्र सिंह कहते है कि महंगाई के कारण सब्जी कम खरीद रहे हैं. सब्जी खरीदने आई सुलेखा सिंह कहती है कि आलू और प्याज ने तो दम निकाल दिया है. धनिया पत्ता और हरी मिर्च भी काफी महंगी है. बांकी सब्जी पहले 20-25 रुपए किलो मिलती थी. वह अब 60 से 70 रुपए किलो मिलने लगी है. हालांकि बांकी के खरीददार भी यही कहते है.
सब्जी बेचने वाले का कहना है कि लोकल टमाटर हो या अन्य सब्जी बाहर से मंगवाना पड़ रहा है. थोक भाव में टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा है. धनिया पत्ता बेंगलुरु से मंगवाना पड़ रहा है. यही हाल भिंडी परवल या अन्य सब्जियों का भी है.
इनपुट- प्रशांत झा, पटना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!