Nalanda News : नालंदा जिले में बिजली विभाग के ऊपर हमला होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. बिजली चोरी रोकने एवं बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को रहूई प्रखंड के धमौली शाखा विद्युत केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता द्वारा टीम बनाकर पिचासा गांव के पासवान टोला में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिजली विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से ग्रामीण काफी नाराज हो गए और विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों ने मिलकर खदेड़ दिया. ग्रामीणों द्वारा बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट भी किए जाने की खबर है. 


यह भी आरोप है कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग से विभागीय कागजात को भी छीनकर फाड़ दिया. वही ग्रामीणों का आरोप है कि बिना दरवाजा खटखटाए बिजली विभाग के कर्मी बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुस गए और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया.


दूसरी ओर, बिजली विभाग के जेई ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जब कार्रवाई की बारी आई तो उपभोक्ता इससे बचने के लिए इस तरह का हथकंडा का इस्तेमाल करने लगे और हम लोगों को मौके से खदेड़ दिया.


रिपोर्ट: ऋषिकेश, नालंदा


ये भी पढ़िए - Surya Grah Gochar 2023 : सितंबर में इस दिन सूर्य का कन्या राशि में होगा प्रवेश, जानें किस जातक की चमकेगी किस्मत