Bihar News: वायरल गर्ल को बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि वीडियो वायरल के संज्ञान में आते ही वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में एक टीम गठित कर तहकीकात की गई. जिसमें वायरल पिस्टल के साथ दिखी युवती को सिपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पटना : राजधानी में इन दिनों पिस्टल के साथ रिल्स बनाने का ट्रेंड युवाओं और युवतियों में काफी जोर पकड़ता नजर आ रहा सोशल साइट्स पर सुर्खियां बटोरने को लेकर नादानी में अपराध की श्रेणी में आने वाले अंजाम को कर गुजरते है. पुलिस के हाथ लगते ही ऐसी गलती दुबारा नहीं दुहराने की कसम खाने लगते है.
दरअसल हाल ही में सोशल साइट्स पर एक युवती का अपने पुरुष मित्र के साथ पिस्टल लहराते वीडियो पोस्ट किया गया था इस मामले में पुलिस ने वायरल पिस्टल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि वीडियो वायरल के संज्ञान में आते ही वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में एक टीम गठित कर तहकीकात की गई. जिसमें वायरल पिस्टल के साथ दिखी युवती को सिपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में युक्ति ने बताया कि उसे दिन उसका बर्थडे था जिसको लेकर युक्ति अपने बॉयफ्रेंड विशाल के साथ बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर पहुंची थी. जहां रंगा उर्फ विशाल के द्वारा उसको पिस्टल दिया गया. जिसका रील्स बनाकर सोशल साइट पर डाला गया था हालांकि इस मामले में उसके पुरुष मित्र विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
वहीं उसे बाइक और पिस्तौल की भी तलाश जारी है गौरतलब हो कि रंगा उर्फ विशाल कुमार गौरी चक रहने का वाला बताया जाता है जिस पर कई आपराधिक मामले पटना के तीन से चार थानों में दर्ज हैं और वह हाल के दिनों में ही जेल से निकलकर बाहर आया था.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा