WhatsApp Video Call: व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, ट्रायल शुरू
WhatsApp New Facility: व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देने वाला है.
पटना: WhatsApp New Facility: व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देने वाला है. इस सुविधा के बाद व्हाट्सएप की वीडियो और वॉयस कॉल पर अधिक संख्या में लोग जुड़ सकेंगे.मेसेजिंग और कालिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने एप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल (Video and Voice Call) में लोगों को जुड़ने के लिए ‘लिंक’ भेजने की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद यूजर्स अब व्हाट्सएप पर ही मीटिंग, परिवार और दोस्तों बात कर सकेंगे.
32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा (Meta) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस बारे में बताया कि कंपनी ने 32 लोगों तक के समूह के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की सुविधा के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है. अभी आठ लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) में वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया मंच फेसबुक (Facebook) पर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सप्ताह से हम व्हाट्सएप पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि एक क्लिक कर आप किसी कॉल से जुड़ सकें. 32 लोगों तक हम सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग का भी परीक्षण कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें- BSEB Exam 2023 Registration: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं, 12वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
ऐप को करना होगा अपडेट
जुकरबर्ग ने जानकारी दी कि यूजर्स अब कॉल के विकल्प में जा कर ‘कॉल लिंक’ बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए ऐप को ‘अपडेट’ करना होगा. व्हाट्सएप में ये सुविधा के बाद अन्य दूसरे ऐप को झटका लग सकता है. क्योंकि व्हाट्सएप पहले से ही लोगों के बीच काफी प्रचलित ऐप है और अन्य ऐप की तुलना में इसे लोग इस्तेमाल करना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.