बिहार में धान के तर्ज पर होगी गेहूं की खरीद, लक्ष्य रखा गया 7 लाख टन
Patna News: बिहार सरकार ने किसानों से 7 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी करने का फैसला किया है.
Patna: बिहार इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने धान के तर्ज पर गेहूं की खरीदारी करने का फैसला लिया है.
अब राज्य सरकार किसानों से धान की तरह गेहूं की खरीद करने वाला है. प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने किसानों से 7 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी करने का फैसला किया है.
सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा है कि 31 मई तक गेहूं की खरीदारी होगी. सहकारिता विभाग ने अपने विज्ञापन में कहा है कि किसानों को अलग से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- 'सीवान का साहेब' कहलाना पसंद करता था शहाबुद्दीन, जानें जेल जाने की पूरी कहानी
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहकारिता सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि धान की तर्ज पर गेहूं की खरीदारी की जा रही है.राज्य सरकार किसानों से गेहूं खरीद रही है. गेहूं खरीदने का लक्ष्य को बढ़ाते हुए 7 लाख मीट्रिक टन किया गया है.किसानो से पैक्स द्वारा 31 मई तक गेहूं की खरीदारी होगी. उन्होने कहा कि किसानों से गेहूं बेचने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है.
उन्होने कहा कि 1975 रुपये प्रति क्विंटल किसानों से गेहूं खरीदी जा रहीं है.उन्होने जोर देते हुए कहा कि बेगूसराय, रोहतास, समस्तीपुर,औरंगाबाद जिले में पर विशेष फोकस है. गेंहूं खरीदारी के लिए राज्य सरकार ने140 करोड़ रुपये पैक्स को आवंटित किए है। सहकारिता सचिव ने कहा कि पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू किया गया है.
गेहूं की खरीदारी साढ़े 4 हजार मैट्रिक टन हो चुकी है. 3 हजार से अधिक पैक्स गेहूं खरीदारी में लगे हैं. अभी तक 760 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पिछले 24 घंटे में 214 किसानों गेहूं बेचने को लेकर इंट्रेस्ट दिखया है. गेहूं खरीदारी में सरकार को सामने आने से बाजार में 1800 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, त्रिपुरारी शरण बने बिहार के मुख्य सचिव
वंदना प्रेयसी ने कहा कि दलहन की खरीदारी होने से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. चना का मार्किट प्राइस 45 रुपये किलोग्राम से बढ़कर हुआ 65 रुपये हो गया है. अधिकारी ने कहा कि सरकार चना और मसूर का बाजार मूल्य नहीं गिरने देगी.
सहकारिता विभाग के अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि 15 मई तक दलहन की अधिप्राप्ति का वक्त है. यदि जरूरत पड़ी तो इसे और एक्सटेंड किया जाएगा. कोरोना को देखते हुए गरीबों को 5 किलोग्राम अनाज अतिरिक्त मिलेगा.
विनय कुमार ने कहा कि लोगों को मई और जून महीने के राशन के साथ मुफ्त अनाज मिलेगा. 6 मई से अनाज मुफ्त मिलना शुरू होगा. लाभार्थी पीडीएस दुकानों पर पॉश मशीन से इस मामले का लाभ उठा सकेंगे.