नई दिल्ली: Abdali Ballistic Missiles: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों तनाव काफी बढ़ गया है. वहीं अब बांग्लादेश भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान से शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें खरीदने पर विचार कर रहा है. 'इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग' ( IDRW) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
पाकिस्तान से मिसाइल खरीदेगा बांग्लादेश
रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का अर्थ पाकिस्तान की 400km की रेंज वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. पाकिस्तान की 'हत्फ-2 शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल' अब्दाली मिसाइल के रूप में जानी जाती है. इस मिसाइल का अब्दाली नाम अहमद शाह अब्दाली से लिया गया है. वह साल 1747 में अफगानिस्तान का बादशाह चुना गया था. साल 1761 में अब्दाली और मराठाओं के बीच पानीपत का युद्ध हुआ था. पाकिस्तान का खुद का कोई इतिहास नहीं है इसलिए वह अपनी मिसाइलों का अब्दाली-गजनवी जैसे नामकरण करके झूठा घमंड करता है.
कवच के रूप में करेगा इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश इन मिसाइलों को भारत के खिलाफ कवच के रूप में इस्तेमाल कर सकता है. इन मिसाइलों की शॉर्ट रेंज होने के कारण भारत के नॉर्थ-ईस्ट तक इसकी अच्छी पहुंच है. बांग्लादेश का इस मिसाइल को खरीदना भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है. बता दें कि पाकिस्तान के 'स्पेस रिसर्च कमिशन' की ओर से विकसित की गई इस सामरिक मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल वर्तमान में पाकिस्तान की सेना कर रही है.
भारत के लिए हो सकता है खतरा
अब्दाली मिसाइल के सौदे को लेकर फिलहाल पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देशों की ओर से न तो कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है और न ही इसका खंडन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद की ओर से इस डील को जल्द स्वीकृति मिलने वाली है. अब्दाली मिसाइल में छोटे वारहेड बने हैं. इसका सटीकता भी ज्यादा है. ये मिसाइलें आसानी से सैन्य ढांचों और एयरबेस को निशाना बना सकती हैं. सीमित रेंज होने के बावजूद यह भारत के कई महत्वपूर्ण नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के शहरों तक पहुंच बनाने के लिए पर्याप्त हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.