Arrah News: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम रेल खंड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, सेमरांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप पटना-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दुलौर टोला निवासी पिंटू सिंह की पत्नी गुड़िया देवी (26) और उसके पुत्र प्रियांशु और कल्लू के रूप में की गई है.


ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार पर गिरिराज ने कसा तंज, यह बड़े और छोटे भाई के बीच 'छक्का-पंजा' की लड़ाई


चरपोखरी के थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.


ये भी पढ़ें:बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद! जहानाबाद में दरोगा पर जानलेवा हमला


मृतक के मायके वालों का आरोप है कि तीनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ट्रेन से कटकर मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है.


इनपुट-आईएएनएस