World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी! बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलते आए नजर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1826632

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी! बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलते आए नजर

Shreyas Iyer Viral Video: एशिया कप शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर मैदान में फिल्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर बैंगलोर में एक प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर आए.

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी! बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलते आए नजर

पटना: Shreyas Iyer Viral Video: एशिया कप शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर मैदान में फिल्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर बैंगलोर में एक प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर आए. श्रेयस अय्यर इस प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करते हुए भी जनर आ रहे हैं.  श्रेयस अय्यर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

श्रेयस अय्यर का ऐसे मैदान पर नजर आना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर थे. श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2023 सीजन के दौरान चोट लग गई थी. जिसके बाद से ही वो मैदान पर नहीं आए. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया लगातार मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझते हुए नजर आ रही है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस भी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की ओर विश्व कप के लिए उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है किविश्व कप 2023 से पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के बाद टीम की मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो जाएगी.

बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम इस टुर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वापसी हो सकती है. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: स्कूल में झंडा फहराते समय समुदाय विशेष के लड़कों का हुड़दंग, फहराया हरे रंग का झंडा, लगाए आपत्तिजनक नारे

Trending news