Year Ender 2023: ISRO ने दुनिया भर में मचाया धमाल, चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 के अलावा 46 विदेशी सैटेलाइट्स की लॉन्च
Year Ender 2023: भारत ने अपने सैटेलाइट्स के साथ-साथ 46 विदेशी सैटेलाइट्स को भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. Gaganyaan से जुड़े री-एंट्री मिशन TV-D1 को भी सफलता से पूरा किया गया.
Year Ender 2023 : ISRO ने 2023 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं हैं, जिससे भारत का नाम विश्व में ऊंचा हुआ है. चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण ने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी को एक नई पहचान दिलाई है. इसके पश्चात, एडिटिया-एल1 मिशन के माध्यम से ISRO ने एक और अद्भुत कारनामा किया है, जिससे भारत ने सूर्य की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है.
इस वर्ष ISRO ने सात महत्वपूर्ण लॉन्च किए, जिनमें विभिन्न प्रकार के रॉकेट्स का उपयोग किया गया. इसके अलावा भारत ने अपने सैटेलाइट्स के साथ-साथ 46 विदेशी सैटेलाइट्स को भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. Gaganyaan से जुड़े री-एंट्री मिशन TV-D1 को भी सफलता से पूरा किया गया. इसरो ने इस वर्ष अपने रॉकेट LVM3 M3 की सफल लॉन्चिंग की, जिसमें OneWeb के सैटेलाइट्स भी शामिल थे. चंद्रयान-3 का लॉन्च भी इसी रॉकेट से किया गया.
इस साल ISRO ने 46 विदेशी सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया है, जिसमें अन्य देशों के सैटेलाइट्स शामिल हैं. री-एंट्री मिशन और POEMS के माध्यम से भी ISRO ने अपनी क्षमताओं को दिखाया है. इस साल IN-SPACe नामक विभाग को 523 भारतीय स्टार्टअप्स के आवेदन मिले हैं, जिनमें से 297 ने ISRO से मदद और मार्गदर्शन की मांग की है. इससे स्पेस सेक्टर में भारतीय उद्यमिता में वृद्धि हो रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले वर्षों में ISRO ने INSAT-3DS, NISAR, RISAT-1B, Resourcesat-3, TDS-01, SPADEX, Oceansat-3A, IDRSS, GSAT-20 और NVS-02 जैसे महत्वपूर्ण मिशनों की योजना बनाई है. गगनयान प्रोग्राम और रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) के टेस्ट भी आगे हैं. साथ ही ISRO ने 2023 में अपनी अनेक उपलब्धियों के साथ भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बार फिर से मजबूत पहचान दिलाई है.
ये भी पढ़िए- Diabetes Symptoms : हाथों पर ये लक्षण डायबिटीज की तरफ करते हैं इशारा, देखें एक नजर