पटना: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में असफल हुए परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. हाल ही में बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. अब बोर्ड ने 12वीं के कंपार्टमेंटल के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अगरआप कंपार्टमेंटल एग्जाम देने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके अलावा आपने जिस स्कूल से रजिस्ट्रेशन करवाया है और परीक्षा का फाॅर्म भरा है, वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर भी आपको उपलब्ध कराई जाएगी. कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल एग्जाम 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होने वाली है. थ्योरी के कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 


इसके अलावा बिहार बोर्ड की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. अगर आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या या परेशानी हो रही है तो आप फौरन उस हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर मदद ले सकते हैं. आप 06122230039 पर काॅल करके संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं. 


बिहार बोर्ड की ओर से 21 मार्च 2023 को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. आपके जीवन में 12वीं की परीक्षा का बड़ा महत्व है. इस परीक्षा के बाद ही स्टूडेंट अपनी पसंद की फील्ड, जिसमें वह काम करना चाहता है, उसकी आगे की पढ़ाई करता है. 12वीं की परीक्षा में 2023 में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और करीब 84 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. सरकार की ओर से टाॅपरों के लिए पुरस्कारों की भी घोषणा की गई थी.


ये भी पढ़िए- कितने प्रकार के होते है मनी प्लांट, सबसे ज्यादा लोग कौनसा पौधा करते हैं पसंद