Manish Kashyap FIR: फिर एक झूठ के चक्कर में फंसे मनीष कश्यप, क्या है गिरफ्तारी का सच?, पुलिस बोली- एक और मामला करते हैं दर्ज
मनीष कश्यप की बात करें तो उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है. रविवार को जो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया है, इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो भी ट्वीट कर चुके हैं.
पटना: Manish Kashyap FIR: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के ऊपर एक नए मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, मनीष कश्यप ने रविवार को एक भ्रामक ट्वीट किया, जिससे बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह ट्वीट मनीष के दूसरे ट्विटर अकाउंट से किया गया है. तो यह कहना मुश्किल है कि ये ट्वीट मनीष ने किया है या फिर किसी और ने किया है. इसकी जांच की जा रही है.
मनीष के ट्वीट के बाद एक्शन में आई बिहार पुलिस
दरअसल, बिहार पुलिस को मनीष कश्यप के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट मिला है. इस ट्वीट में मनीष ने लिखा है कि 'मुझे खुशी हैं मैं अपने बिहार वासियों के लिए जेल जा रहा हूं. कल रात्रि 8 बजे के करीब मुझे गिरफ्तार किया गया. बिहार की जनता देख रही हैं कैसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जबरन दबाया जाता हैं. मैं ना रुका था ना रूकूंगा, वापस आऊंगा जल्द ही'. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हथकड़ी पहने हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इस ट्वीट के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है.
मनीष पर पहले से दर्ज है कई मामले
अगर, मनीष कश्यप की बात करें तो उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है. रविवार को जो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया है, इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो भी ट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा मनीश पर पहले से कई विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
मनीष के ट्वीट पर क्या कहती है बिहार पुलिस
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु् मामले में बिहार के कामकाजी लोगों के लिए असत्य/भ्रामक वीडियो शेयर की गई थी. अब एक बार फिर अभियुक्त मनीष के द्वारा अपने नए ट्विटर हैंडल पर गिरफ्तारी की फोटो के साथ ट्वीट किया गया है, जो पूर्णतःअसत्य और भ्रामक है. इस भ्रामक ट्वीट के लिए मनीष के खिलाफ पुनः प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये कंफर्म नहीं है कि ये ट्वीट मनीष ने किया है या किसी और ने किया है.