Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar880835
photoDetails0hindi

रांची के इस शिक्षक ने किया खास नवाचार, दिलकश अंदाज में दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

शिक्षक मनोज ने 100 से अधिक प्रकार के फूलों के पौधे घर के बेकार पड़े सामानों में लगाकर एक आकर्षक बागवानी तैयार की है.

बगिया पर टिक जाती है राहगीरों की आंखें

1/4
बगिया पर टिक जाती है राहगीरों की आंखें

बेटी ने पेंटिंग कर बनाया बागवानी को आकर्षित

2/4
बेटी ने पेंटिंग कर बनाया बागवानी को आकर्षित

मनोज रंजन तकरीबन 4 वर्षों से इस काम को करने में जुटे हुए हैं. अब जाकर पूरी तरह से यह बागवानी तैयार हो चुकी है और इसे विशेष आकर्षित उनकी बेटी ने पेंटिंग कर बनाया है.

बगिया में लगे है 100 से ज्यादा तरह के पौधे

3/4
बगिया में लगे है 100 से ज्यादा तरह के पौधे

राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलिनी में रहने वाले एक सरकारी शिक्षक ने पर्यावरण संतुलन के लिए अपने घर के बाहर ही छोटी सी बगिया तैयार की है. इस बगिया में 100 से ज्यादा तरह के पौधे लगे हैं. मजेदार बात ये कि इस बगिया को तैयार करने में यूजलेस वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है. 

बेकार पड़े सामानों से की बागवानी तैयार

4/4
बेकार पड़े सामानों से की बागवानी तैयार

एक तरफ रांची नगर निगम राजधानी रांची को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शहर के सड़क किनारे गंदी दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां कर रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक मनोज रंजन ने नारियल, टूटी हुई बाल्टी, पुराने डिब्बे, टूटी हुई बोतलें, चाय का कप, बेकार पड़े हेलमेट और पुराने टायर में पौधा लगाना शुरू किया.