सावन का पावन महीने के लिए तैयारी शुरू हो गई है और 22 जुलाई से सावन शुरू होने वाली है.
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर की कहानी वर्षों पुरानी है और यह मंदिर आज भी अपनी अद्भुत आस्था और भक्ति के लिए जाना जाता है.
गरीबनाथ मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना और दिलचस्प कहानी है. कहा जाता है कि यहां के शिवलिंग की स्थापना स्वयं महादेव ने की थी. जो गरीबनाथ धाम के नाम से जाना जाता है.
कहानी के अनुसार, बहुत साल पहले एक गरीब किसान ने अपने खेत में एक शिवलिंग पाया और उसने इस शिवलिंग को अपने घर ले जाकर पूजा की. किसान का कहना है कि वह शिवलिंग बहुत ही पवित्र है और उसे एक मंदिर में स्थापित करना चाहिए.
किसान ने ग्रामीणों की सहायता से शिवलिंग को एक मंदिर में स्थापित किया और वहां पर पूजा-अर्चना शुरू की और धीरे-धीरे यह स्थान 'बाबा गरीबनाथ' के नाम से प्रसिद्ध हो गया, क्योंकि यह गरीब किसान की भक्ति और शिव की कृपा का प्रतीक था.
सावन के महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है. यहां श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा गरीबनाथ का आशीर्वाद लेने आते हैं.