राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म बिहार के मुंगेर जिला के सिमरिया गांव में 23 सितंबर, 1908 में हुआ था. ये देश के सर्वश्रेष्ठ कवियों में से एक है. ये श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में भी जाने जाते है. उन्होंने हुंकार, इतिहास के आंसू और रेणुका जैसे लेखन से राष्ट्रीय चेतना व्यक्त किया है.
बिहार के राष्ट्र कवि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री बिहार के प्रसिद्ध कवियों में से एक है. इनका जन्म बिहार के जिला गया के मैगरा गांव में 5 फरवरी, 1916 में हुआ था. शुरुआती दौर में इन्होंने संस्कृत में कई कविताएं लिखी थी. जिसके बाद महाकवि निराला की प्रेरणा से उन्होंने हिंदी साहित्य में अपना कदम रखा.
प्रसिद्ध कवियों में से एक महाकवि केदारनाथ मिश्र का जन्म बिहार के जिला आरा में 11 सितंबर, 1907 में हुआ था. ये प्रभात हिंदी काव्य साहित्य के अनमोल रत्न थे. उन्होंने अत्यंत मोहक काल्पनिक काव्य रचनाएं लिखी.
बिहार के प्रसिद्ध कवियों में से एक मोहनलाल महतो का जन्म 1902 में बिहार के जिला गया में हुआ था. मोहनलाल महतो हिंदी साहित्य के संसार में वियोगी लेखन के लिए काफी विख्यात है. इनके कुछ प्रमुख वियोगी रचनाएं है- कल्पना, रजकण, एकतारा और इसके बाद, आदि.
लेखक और पत्रकार पंडित हंस कुमार तिवारी का जन्म 15 अगस्त, 1918 को बिहार के जिला भागलपुर में हुआ था. ये एक स्वतंत्र लेखक थे. इनका पहला पुस्तक ‘कला’ था. ये कवि और साहित्यकार के साथ एक बहुत अच्छे संगीतकार भी थे.
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आरसी प्रसाद सिंह का जन्म बिहार के जिला समस्तीपुर के एरौत गांव में 19 अगस्त, 1911 को हुआ था. ये भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक है. कवि के साथ-साथ आरसी प्रसाद सिंह एक बहुत अच्छे कथावाचक भी थे. ये जीवन और यौवन के कवि के नाम से भी काफी मशहूर है.
समस्तीपुर कॉलेज के संस्थापक कलक्टर सिंह केसरी का जन्म बिहार के जिला समस्तीपुर में 5 जून, 1909 को हुआ था. इन्होंने उस समय अंग्रेजी से एमए किया था. कलक्टर सिंह केसरी समस्तीपुर कॉलेज में संस्थापक के रूप में 20 वर्ष रहे थे. इनके कुछ प्रमुख रचनाएं है- मराली, कदम्ब, आम-महुआ, आदि.
भारत के आदिकाल कवि माने जाने वाले विद्यापति का जन्म बिहार के मिथिला क्षेत्र के जिला मधुबनी के बिस्फी गांव में 1352 को हुआ था. इन्हें मैथिल कवि कोकिल के नाम से भी जाना जाता है. ये मैथिल कवि के साथ संस्कृत कवि, लेखक, संगीतकार, दरबारी और पुरोहित थे. इन्होंने कई मैथिल गीत और भक्ति गीत लिखे है.