Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2337476
photoDetails0hindi

Tips and Trick: प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में करें कुछ इस तरह बैलेंस, जानें टिप्स और ट्रिक्स

आज कल लोग इतना ज्यादा बिजी हो गये है कि ऑफिस के काम के चक्कर में लोग अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों के लिए टाइम ही नहीं मिलता है. जिसकी वजह से उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों पर असर पड़ता है.

Tips and Trick: प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में करें कुछ इस तरह बैलेंस, जानें टिप्स और ट्रिक्स

1/7
Tips and Trick: प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में करें कुछ इस तरह बैलेंस, जानें टिप्स और ट्रिक्स

टिप्स और ट्रिक्स

2/7
टिप्स और ट्रिक्स

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. इसमें आप इस टिप्स और ट्रिक्स के माध्यम से आप अपनी लाइफ को बैलेंस कर सकते है. और सभी के लिए समय निकाल सकते है. 

 

समय प्रबंधन

3/7
समय प्रबंधन

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काम और परिवार के लिए एक निर्धारित समय बनानाएं ताकि, काम के दौरान पूरी तरह से काम पर फोकस करें और जब परिवार के साथ हों, तो उनके पास पूरी तरह से उपस्थित रहें. 

 

काम को घर पर न लाएं

4/7
काम को घर पर न लाएं

यदि संभव हो, तो ऑफिस काम को ऑफिस तक ही सीमित रखें. घर पर ऑफिस का काम न करें. ताकि घर आकर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें. ऐसा करने से आपका परिवार और बच्चे भी खुश रहेंगे. 

 

परिवार के साथ गतिविधियां करें

5/7
 परिवार के साथ गतिविधियां करें

वीकेंड्स और छुट्टियों में परिवार के साथ आउटडोर एक्टिविटी प्लान करें साथ में खेल खेलें, फिल्म देखें या यात्रा पर जाएं. कितने लोग वीकेंड  पर भी अपने ऑफिस का काम करने लगते है ऐसा नहीं करना चाहिए. 

 

स्वयं के लिए समय

6/7
स्वयं के लिए समय

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ का समय मैनेज करने के साथ अपने लिए भी समय निकालें. रोजाना वर्कआउट करने के लिए कुछ समय जरूर ही निकालें. और साथ ही समय पर खाना खाएं और रोजाना 8 घंटे की नींद जरूर लें. 

कम्युनिकेशन

7/7
कम्युनिकेशन

प्रोफेशनल लाइफ के टेंशन न ले. अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुले दिल से बात करें. समस्याओं और चिंताओं को साझा करें और एक-दूसरे की बातें समझने की कोशिश करें.