इंजीनियर, यूट्यूबर के बाद अब पॉलिटिशियन, बिहार और तमिलनाडु की जेलों में तय हो गई थी मनीष कश्यप की किस्मत
यूट्यूबर मनीष कश्यप अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. वो अब बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं. अपनी बेबाक पत्रकारिता प्रसिद्ध मनीष कश्यप अब राजनीति के अखाड़े में नजर आएंगे.
Manish Kashyap
बीजेपी में यूट्यूबर मनीष कश्यप शामिल हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि पार्टी में जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Manish Kashyap
यूट्यूब पर मनीष कश्यप अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए फेमस हैं. उनके यूट्यूब पर 90 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं.
Manish Kashyap
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो पहले पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने ऐसा ना करने का फैसला किया है.
Manish Kashyap
तो आइये जानते हैं कि कौन हैं मनीष कश्यप और कैसे उन्होंने बिहार में अपनी अलग पहचान बना ली.
Manish Kashyap
मनीष कश्यप का असल नाम त्रिपुरारी तिवारी है. वो एक यूट्यूबर के अलावा समाजसेवी भी हैं.
Manish Kashyap
उनका जन्म 9 मार्च 1991 को पश्चिम चंपारण जिले में हुआ था.
Manish Kashyap
उन्होंने पुणे से इंजनीरिंग करने के बाद कुछ समय के लिए नौकरी भी की थी.
Manish Kashyap
उन्होंने बिहार के स्थानीय मुद्दों कई वीडियो बनाए थे, जिसके बाद उनका यूट्यूब चैनल लोगों के बीच फेमस हो गया था.
Manish Kashyap
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल एक वीडियो शेयर किया था, इसमें उन्होंने बताया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही थी.
Manish Kashyap
इस वीडियो के बाद बेतियाा में उनके खिलाफ सात मामले दर्ज हुए और तमिलनाडु में भी कई मामले दर्ज किये थे. इस मामले में उन्हें 9 महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था.
Manish Kashyap
उनके खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था.