Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2561895
photoDetails0hindi

Zee News की खबर का हुआ असर, रक्सौल स्टेशन पर लगभग 3 करोड़ की ई-सिगरेट बरामदगी बड़ी में कार्रवाई

Raxaul Railway Station: सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम ने पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है. विदेशी मूल की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को ट्रेन से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी.

1/6

इसके साथ ही रक्सौल रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अन्य लोगों पर भी जल्द ही गाज गिर सकती है.

2/6

बताया जा रहा है कि जब्त ई-सिगरेट को कॉस्मेटिक समान के नाम पर दिल्ली के लिए बुक किया गया था. रेलवे पुलिस, पार्सल इन्चार्ज और स्टेशन मास्टर की ओर से बिना जांच-पड़ताल के पॉर्सल को स्टेशन पर रखा लिया गया था.

3/6

पॉर्सल बुक कराने वाले व्यक्ति की पहचान रक्सौल के तुमड़िया टोला के निवासी लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं दिल्ली में प्रदीप कुमार को यह सामना मिलना था.

4/6

जब्त ई-सिगरेट मामले में कस्टम ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट में कांड संख्या 14 / 24 दर्ज कर करवाई शुरू की है.

5/6

वहीं इस मामले में पार्सल विभाग कस्टम के 3 अधिकारियों समेत 7 लोगों पर पार्सल वैन की सील तोड़ने के आरोप में जीआरपी रक्सौल को आवेदन दिया गया है.

6/6

इस सबन्ध में कैमरे के सामने पार्सल, जीआरपी, आरपीएफ एवं कस्टम कोई भी अधिकारी कुछ भी नही बोल रहे है. इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है.