रोहतास: बिहार के रोहतास जिला प्रशासन अवैध बालू कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उसी के तहत आज अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन का डंडा चला तथा डेहरी के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी कर 12 हजार सीएफटी से अधिक अवैध बालू को जब्त किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में टीम ने डिहरी के मनौरा, सखड़ा, पहलेजा, कोल डिपो आदि इलाकों में छापामारी कर 12 हजार सीएफटी बालू जब्त किया. 


गौरतलब है कि सोन नदी से 1 जुलाई के बाद बालू का उगाही बंद है. ऐसे में माफिया तंत्र बालू को एक जगह एकत्र कर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं. पुलिस ने अपने साथ 50 से अधिक हाईवा, कई पोकलेन तथा जेसीबी मशीन लेकर छापामारी को पहुंची तो हड़कंप मच गया.


माफिया तंत्र फरार हो गए. खान विभाग के अधिकारी भी अपने टीम के साथ  इस छापामारी में शामिल हुए. इस अभियान में डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.