पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एंबुलेंस को रोके हुए दिख रहा है. ऐसा किस परिस्थिति में किया गया? इसकी जांच की जा रही है.
Trending Photos
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को गुजारने के लिए एंबुलेंस को रोकने का मामला सामने आया है. एंबुलेंस में मरीज की हालत काफी खराब थी. मरीज के परिजन पुलिसवालों से एंबुलेंस को निकालने की गुहार लगाते रहे हैं. परिजनों के आंसुओं से भी पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने मुख्यमंत्री का काफिला गुजर जाने के बाद ही ट्रैफिक खोला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार का काफिला निकल रहा है और एंबुलेंस को रोका गया है. एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजन भी रोते नजर आ रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. बिहार बीजेपी ने ट्वीट करके लिखा कि जब शासक क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील हो जाए तो उसकी कीमत जनता चुकाती है. एंबुलेंस में गंभीर स्थिति में पड़े मरीज को लेकर परिवार बिलख कर रो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का काफिला नहीं रुका. नीतीश कुमार क्या आपके अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है?
जब शासक क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील हो जाए तो उसकी कीमत जनता चुकाती है!
एम्बुलेंस में गंभीर स्थिति में पड़े मरीज को लेकर परिवार बिलख कर रो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का काफिला नहीं रूका।
नीतीश जी क्या आपके अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है?#निरंकुश_नीतीश #ShameOnThagbandhan pic.twitter.com/CWlUxY4CPK
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 22, 2023
ये भी पढ़ें- Bihar News: त्योहारों पर बोई जा रही हिंसा की पौध, चुनाव में लहलहाएगी फसल तो अपने-अपने हिस्से का काट लेंगी पार्टियां
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए. उनके काफिले की रफ्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं. एक तरफ जहां मोदी जी ने कई दफा ना सिर्फ अपने काफिले बल्कि रोड शोज तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिये, नीतीश बाबू ने एंबुलेंस में बिलख रहे परिवार के बारे में तनिक नहीं सोचा. यही भ्रष्ट और संवेदनहीन लोगों के घमंडिया गठबंधन का सच है। शर्मनाक!
प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए। उनके क़ाफ़िले की रफ़्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं। एक तरफ़ जहां मोदी जी ने कई दफ़ा ना सिर्फ़ अपने क़ाफ़िले बल्कि रोड शोज़ तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिये, नीतीश बाबू… pic.twitter.com/gJjz5Jj9wo
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2023
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद जब CM थे तो IAS अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, गनीमत है अभी छाता ही ताने हुए हैं: सुशील मोदी
वहीं इस मामले को लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एंबुलेंस को रोके हुए दिख रहा है. ऐसा किस परिस्थिति में किया गया? इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए भी सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है.